अजमेर| नोटबंदी से इंसान तो क्या...भगवान भी अछूते नहीं हैं| ऐसा ही देखने को मिला गुरुवार को अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में, जहां नजराना विवाद में हाई कोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को पीले रंग की दान पेटियों को पौने दो साल बाद खोला गया|
इस दौरान बंटवारा विवाद में शामिल सभी पक्ष, कनविनियर कर्नल मंसूर अली और बैंक के दो अधिकारी मौजूद रहे| इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए SBI बैंक में दो नए खाते भी खोले गए, जिसमें राशि जमा करने के साथ ही पुराने नोटों को बदलवाया भी जाएगा| इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी करवाई जा रही है| सुप्रीम कोर्ट को कंप्लेंस भी कनविनियर द्वारा भेजी जाएगी|
notebandi news, ajmer dargah, dan peti, Khawaja Gharibnawaz Dargah Ajmer