अजमेर| अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में मणिपुर की राज्यपाल नज़मा हेपतुल्ला ने जियारत की। जहां उन्होंने मुल्क में अमन ओ अमान और खुशहाली की दुआ मांगी। नज़मा ने दरगाह में जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा। इससे पहले नज़मा सर्किट हाउस पहुंची जहां उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियो ने उनका इस्तकबाल किया। इसके बाद नज़मा दरगाह पहुंची। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने जियारत की। आस्ताने में मजार ए शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए। जियारत के बाद नज़मा ने मीडिया से कुछ देर बात की। जिसमे उन्होंने बजट को जनहित का बजट बताते हुए कहा कि बजट की क्रियांवन्ति होने पर हर वर्ग को इसका फायदा मिलेगा। मगर अभी इसमें वक़्त लगेगा|
, , , , , , ,