अजमेर। अजमेर में हजारी बाग़ इलाके में एक तेज रफ्तार मिनी बस डिवाइडर पर चढ़कर पोल से टकरा गई। हादसा उस वक़्त हुआ, जब डिवाइडर के बीच कट से एक कार बस के सामने आ गई। अचानक सामने आई कार को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जबकि बस में सवार यात्रियों के चोट नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक मिनी बस पीसांगन मांगलियावास से सवारी लेकर अजमेर आ रही थी। इसी दौरान हजारी बाग़ इलाके में डिवाइडर के बीच कट से एक कार अचानक बस के सामने आ गई। कार को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे बस पोल से टकरा गई। इस हादसे में घायल हुए चालक को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
सम्बंधित क्लॉक टॉवर थाना पुलिस स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची। अचानक हुए हादसे से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। बस में सवार सभी लोग दिहाड़ी मजदूर थे, जो गांव से बस से शहर को आ रहे थे।