भरतपुर| आज के हाईटेक दौर में जहां भारतीय संस्कृति को ताक पर रखकर एकाकी परिवार का प्रचलन बढ़ता जा रहा है उसमें बुजुर्ग माता-पिताओं को एक अनावश्यक बोझ समझकर उनको घरों से बाहर कर दिया जाता है जिससे वे बुजुर्ग अनाथालयों में जाकर रहने को विवश है| इसलिए भरतपुर में इसके लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है जिसमें यहां के लोगों ने नए साल के शुभारम्भ पर बुजुर्गों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया|
बुजुर्ग लोगों का स्वागत किया गया और उनका सम्मान कर समाज को बुजुर्गों के प्रति आदर सम्मान का भाव रखते हुए उनका ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया गया| इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोग अपने बुजुर्ग माता पिताओं को बोझ समझकर घर से बाहर नहीं निकाले बल्कि उनका सम्मान करते हुए उनका ख्याल रखे जिससे अपने माता-पिता के प्रति वे अपना फर्ज पूरा कर सके।
, , ,