भरतपुर| भरतपुर नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों की गुरुवार बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने अपने साथ हो रहे अत्याचारों और शोषण को दूर करने के लिए कई मांग रखी साथ ही निगम प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र ही निस्तारण नहीं होता है तो वे आगामी दो जनवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे जिसके बाद शहर के जो हालात होंगे उसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा।
निगम के सफाई कर्मियों के अनुसार उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है जिससे उनको अपने घरों को चलाने के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जबकि वे पूरे शहर की सफाई करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है| दूसरी निगम में सफाई कर्मियों के सैकड़ों पद रिक्त पड़े है जिन्हें शीघ्र ही भरा जाए और संबिदा पर लगे सफाई कर्मियों को नियमित करने की मांग रखी।
, , ,