भरतपुर| भरतपुर पुलिस की और दबंगई सामने आई है जहां एक युवक की बेवजह ही पिटाई कर डाली जिससे युवक के पैर में फैक्चर हो गया जिसे आर बीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है| मामला बैर थाने के देवली गांव का है जहां पर कुछ दिन पहले विद्युत विभाग की टीम गांव में गई थी यहां पर जिन लोगो ने विद्युत विभाग का बिल जमा नहीं कराया| उनके मीटरों को उखाड़ ले गए थे|
इसके बाद कुछ लोगो में झगड़ा हो गया था जिसके बाद पुलिस गांव गई जिन लोगों ने झगड़ा किया था वो लोग तो पुलिस के हाथ नहीं आए एक बेकसूर धीर सिंह उनके चंगुल में फंस गया जिसकी पुलिस ने जमकर पिटाई कर डाली घायल युवक को परिजनों ने आर बी एम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पैर में फैक्चर बताया जिसका इलाज जारी है|
Bharatpur, Rajasthan, Police, Electrical Department, Hospital