भरतपुर| राजस्थान के सेवर थाना क्षेत्र में भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -11 पर एलपीजी गैस का टैंकर लुधावई टोल प्लाजा के पास हाईवे के डिवाइडर पर पलट गया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया| हालांकि गैस लीक नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया| मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन क्रेन और नगर निगम की दमकल वगैरह संसाधन उसे सीधा करने के लिए बुला लिए और ट्रैफिक रोकने को पुलिस का जाप्ता एकत्रित कर लिया परंतु भारत पेट्रोलियम गैस के अधिकारियों ने खतरा होने की वजह से उसे सीधा करने से रोक दिया।
पेट्रोलियम कंपनी के विशेषज्ञों की टीम भरतपुर पहुंची जहां उसकी मौजूदगी में हाईवे का ट्रैफिक रोककर सीधा किया जाएगा| गैस के अधिकारियों से बात हुई तो खतरा होने की वजह से सीधा करने का काम रोक दिया| बुलंदशहर निवासी टैंकर चालक सुखवीर सिंह तोमर ने बताया कि वह तथा उसके साथी परिचालक भूपसिंह टैंकर में 17800 टन एलपीजी गैस पीपाड़ा अहमदाबाद के लिए गुजरात से लेकर चले थे, जहां उन्हें लखनऊ जाना था|
जयपुर की ओर से जैसे ही वह लुधावई टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो उससे करीब 500 मीटर पहले ही टैंकर केबिन के बीच ज्वाइंट वाला बोल्ट अचानक टूट गया जिससे गैस का टैंकर असंतुलित होकर पलट गया| फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी अमित कुमार मीणा ने बताया की टैंकर हादसे का शिकार हुआ और पलट गया था जिसे आज पुलिस अधिकारी, आयल कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में उठाकर सुरक्षित रूप से खड़ा किया गया है|
, , , ,