भरतपुर| राजस्थान के भरतपुर में चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मीट और शराब पार्टी के लिए उसने रूपये देने से मना कर दिया था जिससे नाराज साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर फरार हो गए। मामला रूपवास थाना क्षेत्र का है जहां विगत 21 फरवरी को बुराना गांव निवासी युवक हरविलास कुशवाह का शव सड़क पर पड़ा मिला था जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही चार युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्या करने वाले मृतक के चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है| जांच अधिकारी अभिजीत मीणा ने बताया कि 21 फरवरी देर शाम को जानकारी मिली थी कि खानुआं मोड के निकट फतेहपुर मार्ग पर एक युवक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है जिस पर पुलिस जाप्ते ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया|
मामले की गहनता से की गई जांच के दौरान पाया गया कि बुराना निवासी हरविलास को उसके साथी केशव, गोपाल, सुरेन्द्र व अनौखे मृतक को उसके घर से कावड लाने के बहाने से लेकर आए थे। गांव से आने के पश्चात इन लोगों ने खानुआं मोड के निकट एक ढाबे पर शराब पी, जिसके बाद रात्रि 7 बजे इन लोगों ने मीट व शराब की पार्टी करने के लिए सभी लोगों से पैसे एकत्रित करना शुरु कर दिया जिस पर मृतक हरविलास ने इन लोगों को पार्टी के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया जिस पर इन लोगों ने हरविलास के साथ मारपीट करना शुरू कर दी और शराब के नशे में धुत्त साथियों ने हरविलाश के ऊपर बोलेरो चढा दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई|
, , , , , ,