भरतपुर| भरतपुर की सेवर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चिचाना के गांव सुनहली के ग्रामीणों ने गांव के सड़क मार्ग पर अंग्रेजी और देशी शराब के ठेके खोले जाने का विरोध किया है। सोमवार को सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण अपनी महिला सरपंच तारावती और जिला सतर्कता समिति के सदस्य डॉक्टर शैलेश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में एकत्रित होकर सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और सम्भागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले को इस ठेके को नहीं खोले जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में यह ठेका बार्डर पर स्थित था लेकिन अब इसे गांव की आबादी से सटे इलाके में खोला जा रहा है, इससे ग्रामीणों में रोष है| मुख्य सड़क मार्ग पर ठेका खुलने से गांव की महिलाओं और स्कूली छात्राओं से छेड़ छाड़ का अंदेशा है| साथ ही गांव की शांति भी भंग हो सकती है जिसे ग्रामीण बर्दास्त नहीं करेंगे।
, , , ,