बीकानेर। बालकिया धोरा मंदिर की भूमि के लेकर सोमवार को कई सगठनो के आवाहन पर बीकानेर बंद रखा गया। शहर के मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहे वही नेताप्रतिप्रक्ष रमेश्वर डूडी ने भी धरना स्थल पर पहुच कर साधू-संतों का समर्थन किया।
दरसल जोड़बीड़ क्षेत्र स्थित बालकिया धोरा मंदिर में साधना करने वाले साधू-संतों के अनुसार वन विभाग के अधिकारी उन्हें उक्त भूमि से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस भूमि को लेकर पिछले 20 दिनों से संत परमेश्वरदास जिला कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे है। उनकी मांग है की यह भूमि संतो की दी जाये। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने धरने पर पहुच कर संतो से बात की उन्होंने सरकार पर गाय और मन्दिर पर राजनीती करने का आरोप लगते हुए कहा की कांग्रेस अब इस मुद्दे को विधानसभा में उठकर बालकिया धोरे को बचाने का काम करेगी।