नई दिल्ली| साल के पहले दिन ही तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है| हाल के दिनों में तेल की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने रविवार को पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में 1.29 रुपये और 97 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की| नई दरें रविवार की आधी रात से लागू हो गईं| पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह वृद्धि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तथा अन्य राज्यों में भी रविवार की आधी रात से लागू हो जाएंगी|
आपको बता दें कि सोमवार से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.60 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.13 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 76.91 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 70.07 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी| डीजल की कीमत दिल्ली में 57.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 63.61 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 60.06 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 59.47 रुपये प्रति लीटर हो गई|
इससे पहले 17 दिसंबर को पेट्रोल के दाम में 2.21 रुपये का इजाफा किया गया था, जबकि डीजल की कीमत में 1.79 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी| गौरतलब है कि देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव होता है|
, , , ,