जयपुर। बॉलीवुड़ की फिल्म 'मुम्बई कैन डेन्स साला' से बॉलीवुड़ में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली फिल्म अभिनेत्री आशिमा शर्मा के बार फिर से बड़े परदे पर नजर आने वाली हैं। इस बार आशिमा फिल्म 'हम तो हुए हैं तुम्हारे' में दिखाई देगीं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर जयपुर पहुंची आशिमा ने फर्स्ट इंडिया के साथ खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस फिल्म को दर्शक बहुत पसंद करेंगे और इसके अतिरिक्त वह जल्द ही दो और फिल्मों में नेगेटिव किरदार में नज़र आएगीं।
दरअसल, आशिमा जयपुर में आयोजित किए गए एक ब्लड डोनेशन में शामिल होने के लिए आई थीं, जिसमें उन्होंने खुद भी ब्लड डोनेट कर लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने को प्रेरित किया था। इस बारे में आशिमा ने कहा कि, सेलेबेट्री होने के नाते किसी सामाजिक कार्य में भागीदारी निभाने के लिए कहने से ज्यादा अच्छा है कि मैं खुद भी इस कार्य को करके अपनी खुद की भी भागीदारी निभाऊं। इसके अतिरिक्त आशिमा ने अपनी फिल्म के बारे में भी चर्चा की। आइए, सुनते हैं और क्या -क्या कहना है आशिमा का...
Jaipur, Rajasthan, Bollywood, Ashima Sharma, Mumbai Can Dance Saala, Hum To Huye Hain Tumhare