'द कपिल शर्मा शो' के कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े की खबर को लेकर कपिल ने सफाई देते हुए फेसबुक पोस्ट लिखकर इस मामले को बेवजह बताया है। हालांकि ग्रोवर के साथ कपिल का झगड़ा तो हुआ था। लेकिन कपिल का कहना है कि ग्रोवर मेरे परिवार का सदस्य है और यह एक पारिवारीक झगड़ा है जिसे बेवजह उछाला जा रहा है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लिखा है, 'मुझे पता चला कि सुनील ग्रोवर के साथ मेरा झगड़ा हो गया है समझ में नहीं आ रहा ये खबर कहां से आई इस खबर को फैलाने के पीछे का मकसद क्या है, अगर मेरा सुनील के साथ झगड़ा हुआ भी है तो किसने देखा। जिसने इस खबर को फैलाई, उसकी विश्वसनीयता कितनी है।
कपिल ने सुनील ग्रोवर को भाई बताया है और लिखा कि, हम साथ खाते हैं, साथ यात्रा करते हैं। मैं अपने भाई से भले ही साल में एकाध बार मिलता हूं, पर सुनील सहित टीम के सभी साथियों से रोज मिलता हूं।मैं सुनील को प्यार करता हूं, उनका सम्मान करता हूं। हां मेरी उनके साथ बहस होती है तो क्या हम सामान्य नहीं हैं। मैं पांच साल में पहली बार उनके ऊपर चिल्लाया हूं।
, , , , ,