इन दिनों स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और गुजरात में तो यह मामला और भी संगीन होता जा रहा है| बता दें कि इस साल अब तक स्वाइन फ्लू से 297 मरीजों की मौत हो चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू प्राइवेसी को मौलिक अधिकार करार दिया है। मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकारों की श्रेणी में आता है।
जिला सिरमौर के यमुनानगर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 5 लोगो की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए| मंगलवार देर रात दो ट्रकों के बीच एक कार बुरी तरह से पिस गई।
उत्तरप्रदेश | UP में पिछले पांच दिनों में दूसरा ट्रेन हादसा होने के बाद रेलवे बोर्ड चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब हो कि मंगलवार रात करीब 2.30 बजे कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियात एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
भारतीय नौसेना के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, नौसेना की ताकत को और शक्तिशाली बनाने के लिए 234 नए हेलीकॉप्टर शामिल करने का फैसला सरकार ने लिया है।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हो गया। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में इंजन समेत 10 डिब्बों के पलटने की सूचना है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में सैकड़ों यात्री घायल हो गए हैं।
17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के जांजगीर में सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी को मारकर रेलवे ट्रैक पर सुसाइड कर लिया था| अब इस केस ने नया मोड़ ले लिया है| दरअसल मृतका के शॉर्ट पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ है कि वह 3 माह की प्रेग्नेंट थी| जांजगीर के पामगढ़ थाना इलाके का रहने वाला 22 वर्षीय आकाश थल सेना में गनर था|
बरेली | उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है| मंगलवार को बरेली में दो नाबालिग लड़कियों पर एसिड से हमला किया गया| दोनों लड़कियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
कई सालों से चला आ रहा अयोध्या में राम मन्दिर और बाबरी मस्जिद विवाद पर उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने विवाद को खत्म करने की बात कही है। बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का कहना है कि मामला देश की सर्वोच्च अदालत में है और बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर चुका है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासक फैसला सुनते हुए 6 महीने तक तीन तलाक पर रोक लगा दी है| सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुनाते हुए जस्टिस खेहर ने कहा कि संसद जब तक कानून नहीं लाती तब तक ट्रिपल तलाक पर रोक रहेगी| गौरतलब है कि 11 मई से SC में चल रही तीन तलाक के मुद्दे पर सुनवाई 18 मई को खत्म हुई थी और कोर्ट ने अपने आदेश को सुरक्षित रखा लिया था।
ड्रीम सिटी मुंबई में डॉक्टर से चेकअप कराने पहुंची नवविवाहित महिला के साथ डॉक्टर ने ही दुष्कर्म कर दिया| और तो और मुंह खोलने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को टेकओवर करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से दिए गए प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदराबाद के साइबराबाद में एक मसाज पार्लर पर रेड मारी जिसमें आठ आदमियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 63 महिलाओं को बचाया है। दरअसल, इस मसाज पार्लर में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की।
गोरखपुर जिले के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों एवं अन्य लोगों की मौत के बाद अब इसी तरह का मामला छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में भी पेश आया है।
बिहार | देश के बड़े-बड़े घोटालों में से एक 'सृजन घोटाला' मामले में एक नया मोड आ गया है| सृजन घोटाले के एक आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गौरतलब हो कि सृजन घोटाले में एक अरोपी, जिला कल्याण विभाग से निलंबित महेश मंडल को 13 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
बाढ़ ने पूरे बिहार में त्राही मचाई हुई है जिसकी वजह से अब तक 202 लोगों की मौत वहीं 1.21 करोड़ की आबादी प्रभावित हुई है| बिहार के 18 जिलों में करीब 1.21 करोड़ की आबादी बाढ़ से प्रभावित है|
पुलिस से बचने के लिए नाईजीरियन मूल का अपराधी चौथी मंजिल से हेलमेट पहल कर कूद गया। नीचे गिरने के बाद उसे गंभीर चोटें आई और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई।