जयपुर। उच्च शिक्षा और वाटर रिसोर्सेज के क्षेत्र में आज सरकार और सिस्को कंपनी के बीच दो अहम एमओयू साइन किए गए। रामबाग कनवेंशन सेंटर में हुए एक कार्यक्रम में सीएम वसुंधरा राजे और सिस्को के एग्जीक्यूटिव चैयरमेन जाँन थामस की मौजूदगी में यह करार हुए। करार के तहत प्रदेश में ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को बढ़ाने के प्रयास होंगे, वहीं सिस्को सरकार की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल खोलेंगे, वहीं सिस्को हजारों महिलाओं को प्रशिक्षित कर ग्रामीण इलाकों शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगी। सिस्को मरूधरा मेें भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने और मौजूदा जल के संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रम चलाएगा।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुसार मरूधरा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, वहीं जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रदेश में जल संरक्षण के तहत कई कार्य हो रहे हैं, जिसमें अब सिस्को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्य़क्रम के दौरान सीएम राजे तकनीकी का हमारे जीवन पर महत्व पर भी प्रकाश डाला।