जयपुर। राजस्थान विश्वविधालय के ओर से एक और नवाचार की शुरुआत होने जा रही है। बीते दोनों जहां आईएएस, आरएएस का संवाद कार्यक्रम रखा गया और इसके बाद पुस्तक विमर्श का सेमिनार रखा गया, वहीं अब विश्वविद्यालय के ओर से 29 अप्रैल को एक ओऱ नवाचार किया जा रहा है। 29 अप्रैल को 'शिखरों से साक्षात्कार' नाम से एक कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक पीजी विभाग में रखा गया है।
इस कार्यक्रम के तहत विभागों से सम्बधित विद्वानों, लेखकों, साहित्कारों और अर्थशास्त्रियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक पीजी विभाग में 5 विद्वानों की जीवनी, उपलब्धियों के बारे में छात्रों को बताया जाएगा। विश्वविद्यालय कार्यवाहक कुलपति राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को हमारे विद्वानों और साहित्कारों के बारे में जानने का मौका मिलता है।