जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू किए गए नोटबंदी को लेकर कांग्रेस का सड़कों पर आंदोलन जारी है, जिसके चलते कांग्रेस की ओर से लगातार धरने—प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज महिला कांग्रेस ने राजधानी जयपुर में थालियां बजाकर अनूठे तरीके से नोटबंदी के फैसले का खिलाफ विरोध जताया।
पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस दफ्तर से थाली बजाओ अभियान शुरु किया। प्रदर्शन के दौरान खुद पीसीसी चीफ पायलट ने जमकर थाली बजाई, जिसके बाद में कलेक्ट्रेट पर धरना भी दिया गया। धरने के बाद कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।
पायलट ने कहा कि नोटबंदी के चलते लोगों को पैसे नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते घर में राशन सहित अन्य खानपान की चीजें खत्म हो गई है। ऐसे में थालियों में रोटी नहीं होने से उन्हें बजाना पड़ रहा है। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शंकुतला रावत सहित शहर कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए।