जयपुर। पूरा प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है, तापमान जहां 44 डिग्री को छू चुका है, वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में 45 डिग्री को पार कर चुका है। राजधानी जयपुर की भीषण गर्मी ने गुलाबी नगरी को तपाकर सूर्ख लाल कर दिया है। लू के थपेड़ों और सूर्यदेव की तेज तपिश, इस समय पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है।
पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री तक बढ़ चुका है, वहीं लू के थपेड़ों ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर रखा है। दिन के साथ साथ अब उमस और गर्मी ने लोगों के रात को भी पसीने छुड़ा दिए हैं। बीती रात कोटा में न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं दिन का तापमान भी 45 डिग्री को पार कर गया है। पिछले सप्ताह मौसम में लगातार असमान उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था।
दिन में जहां भीषण गर्मी लोगों को खासा परेशान कर रही थी, वहीं शाम होते ही बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिल रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से देर रात तक चल रहे लू के थपेड़ों ने जनजीवन को खासा प्रभावित कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में हालांकि मौसम में थोडा बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन अगले सप्ताह से सूर्य देव अपने रोद्र रूप दिखा सकते हैं।
Jaipur Rajasthan Summer Temperature Hot Whether Kota Rajasthan News