जोधपुर | जोधपुर मे मादक पदार्थ चरस बेचने दूसरे राज्य से आए एक स्मगलर को उदयमंदिर पुलिस नें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से साढे चार सौ ग्राम चरस भी बरामद की है। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नई सडक राजीव गांधी मूर्ति स्थल के नजदीक संदिग्ध जा रहे युवक को रोका गया। पुलिस ने उसके पास रखे बैग की तलाशी ली। इस बैग में उसने चरस भर रखी थी जिसका वजन में यह साढ़े चार सौ ग्राम बताई गई है। पूछताछ में उसने खुद को सिक्किम के नागची निवासी निर्मल रॉय पुत्र रोशन रॉय होना बताया और वह कुल्लू मनाली से जोधपुर पहुंचा था लेकिन पुलिस ने इसे धर दबोचा और निर्मल रॉय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस का मानना है सिक पूर्व में आरोपी नें इस तरह मादक पदार्थो की तस्करी की होगी।