कोटा| कोटा में 200 से ज्यादा कॉलोनियों में पेयजल संकट का मुद्दा विधानसभा में उठाया गया था, लेकिन उसी शहर में शुक्रवार को पाइप लाईन लीकेज के चलते भारी मात्रा में पानी की बर्बादी हो गई। शहर के दादाबाड़ी गोदावरी धाम के पास बिजली ठेकेदार की लापरवाही के चलते खुदाई के दौरान पीएचईडी की मुख्य पाइप लाइन फूट जाने से एक ही स्थान पर लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया।
सड़क किनारे जलदाय विभाग की 500 एमएम की पाइप लाइन डली हुई है, जिससे शहर के ज्यादातर इलाकों में पानी की सप्लाई होती हैं। खुदाई दौरान जेसीबी के भट्टे से पानी की पाइप लाइन फूट गई। सड़क पर लाखों लीटर पानी बह गया। सड़क जलमग्न होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पाइप लाइन फूटने से कई इलाकों में पानी की सप्लाई रूक गई तो वहीं इसकी मरम्मत में कई घंटे लग गए।
, , , , , , ,