कोटा| कोटा की डीसीएम नहर में बुधवार को एक युवक और युवती ने छलांग लगा दी। नहर में पास से गुजर रहे लोगों ने युवक को बचा लिया, लेकिन युवती नहर के तेज बहाव में औझल हो गई।
सूचना मिलने के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम के गोताखोर को बुलाकर नहर में तलाश शुरू करवाई, लेकिन युवती का पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक दीगोद निवासी युवक आशीष भारद्वाज और युवती खेड़ली फाटक निवासी रिचा कटारा की सगाई हो चुकी है और घर में सगाई को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों नहर में छलांग क्यों लगाई पुलिस मंगतेर आशीष से पूछताछ कर रही है।
Engaged Couple, DCM Canal kota, Kota Police, Latest News from Kota