कोटा| राजपूत नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी ने शुक्रवार कोटा में राजपूत करनी सेना की बैठक में शामिल होने पहुंचे। करनी सेना के सदस्यों ने कालवी का स्वागत किया। लोकेन्द्र सिंह कालवी ने मीडिया से मुखातिब होने के बाद फिर फिल्मों में इतिहास से छेड़छाड़ के मामले पर कहा कि सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय जल्द सेंसर बोर्ड के अलावा एक नया बोर्ड बनाएं जिसमें रिटायर्ड जज, इतिहासकार, पत्रकार शामिल हो।
उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड फिल्म बनने के बाद फिल्म की जांच परख करता है, खासकर इतिहास से जुड़ी फिल्मों के लिए ऐसा प्री-सेंसर बोर्ड बनना चाहिये जो फिल्म बनने से पहले स्क्रिप्ट और उसके चित्रकांन की जांच करें। वहीं कालवी ने यह भी कहा कि रानी पदमावती के मामले के बाद अब आरक्षण के मसले पर भी जल्द सकारात्मक निर्णय सरकार की तरफ से आना चाहिए|
, , , , , , ,