कोटा। कोटा में महावीर नगर थाने में हुए बवाल को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी मामले की जांच के लिये आज कोटा पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्होनें पूरे घटनाक्रम की तफसील से जानकारी ली। मीटिंग में आए भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि मेरे सामने कार्यकर्ता पिट रहा होता तो मैं एसएचओं की गर्दन मरोड़ कर हाथ में दे देता। गौरतलब है कि राजावत ने यह बयान पुलिस के एक रिटायर्ड एएसपी के बयान पर पलटवार करते हुए दिया।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने पहले कार्यकर्ताओं से मामले का फीडबैक लिया और फिर अधिकारियों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम के बारें में जानकारी ली। इसके बाद परनामी और मंत्री प्रभुलाल सैनी मीडिया से रूबरू हुए। परनामी ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से दर्ज मामले की जांच सीआईडी सीबी कर रही है, साथ ही उनके द्वारा ली गई मामले की रिपोर्ट सीएम को सोंपेंगे और जल्द दूध का दूध पानी का पानी होगा।
Kota, Rajasthan, BJP, Ashok Parnami, Prabhu Lal Saini, Bhawani Singh Rajawat