कोटा। कोटा ग्रामीण पुलिस ने हत्या, लूट और डकैती के मामलों में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियो को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। दोनों अपराधी करीब 7 महीने पहले कोटा के चेचट थाना में तैनात एक संतरी को धक्का देकर फरार हो गए थे। अपराधी हरिसिंह और आकाश कालबेलिया को कोटा ग्रामीण की स्पेशल टीम ने चित्तौड़गढ़ के पिलिखेड़ा से गिरफ्तार किया हैं।
पकड़े गए दोनों बदमाश हत्या, डकैती, लूट और चोरी जैसी 24 संगीन वारदातों में वांछित हैं, जिन्होंने पिछले दो साल में मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में विभिन्न वारदातों को अंजाम दिया हैं। इन दोनों आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।