कोटा। कोटा में बच्चों के लिये खुशखबरी है। जी हां, सीवी गार्डन के बाद अब चंबल गार्डन में भी जल्द टाॅय ट्रेन चलेगी। आज चंबल गार्डन में टाॅय ट्रेन का टाॅयल किया गया और तकनीकी खामियों को जांच परखा गया। टाॅयल के दौरान महापौर महेश विजय सहित पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने ट्राॅयल के वक्त टाॅय ट्रेन की सवारी भी की। महापौर महेश विजय ने कहा कि इसी माह में टाॅय ट्रेन शहरवासियों के लिये शुरू कर दी जायेगी।
, , , ,