धौलपुर। जिले के कोतवाली थाना इलाके में रेल की पटरियों के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी जसवंत बालोत और सीओ सिटी सतीश यादव ने घटना स्थल का मुआवना लिया इसके बाद मोके पर कोतवाली पुलिस को बुलाकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। घटना स्थल का जायजा लेने
पहुंचे सीओ सिटी ने बताया कि उन्हें गैंगमैन द्वारा सूचना मिली थी, की रेल की पटरी के पास युवक का शव पड़ा हुआ है इस सूचना पर वे गैंगमेन के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए। जहां पुलिस की मदद से शव को पहचान के लिए मंगल सिंह चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है।
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस के मुताबिक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल पुलिस युवक के परिजनों का पता लगाने में जुट गई है।