भीलवाड़ा| अपराधियों में भय आमजन में विश्वास का नारा लेकर चलने वाली भीलवाड़ा पुलिस अब बर्बरता पर उतर आयी है| ऐसा ही मामला सूचना कैन्द्र चौराहे पर नजर आया, जहां मेडिकल से दवां लेने आये तीन युवकों को पुलिस ने बेरहमी से पिट डाला| यहीं नहीं पुलिस की इस पिटाई से एक युवक का हाथ फैक्चर हो गया| जिसे उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया है|
वहीं घायल आरएसएस कार्यकर्ता होने से मामला गर्मा गया है और इसे लेकर कार्यकर्ताओं में रोष है| जुनावास निवासी घायल मनोज सोनी ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ मेडिकल से दवा लेने सूचना कैन्द्र चौराहे पर गया था| इसी दौरान वहां पर पुलिस की गाडी आयी| उन्होने युवकों से वहां पर आने का कारण पूछा और बिना किसी बात के ही लाठियों से पीटना शुरु कर दिया, जिसके चलते मनोज का हाथ फैक्चर हो गया और उसके दोस्तों को भी काफी चोटें आयी| वहीं सांसद प्रतिनिधी राज कुमार आंचलिया ने घटना की उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है|