जयपुर। राजधानी जयपुर के मानसरोवर में पिछले दिनों हुए दोहरे हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आदमियों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ मनीष अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर इस मामलें का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार उनियारा के राकेश मीणा व उसके साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहने वाली गीता देवी और करौली जिले के दयापुर निवासी रामकरण सैनी ने हत्या करना स्वीकार किया है।
डीसीपी साउथ मनीष अग्रवाल ने बताया कि इन तीनों ने 11 मार्च को रात 11 बजे के आसपास हीरापथ निवासी राजनारायण और उसके पुत्र सौरभ की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लूट के मकसद से मृतक पिता और पुत्र की हत्या करना बताया है।
उधर, हत्या करने वाले आरोपी राकेश मीणा ने मीडिया में कुछ अलग कहानी बताई है। मृतकों की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी करने वाले राकेश मीणा ने बताया कि जब उसने मृतक सौरभ सक्सेना को अपनी पांच साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते देखा तो वह अपना आपा खो बैठा और पहले सौरभ को मौत के घाट उतारा और उसके बाद हल्ला मचाने पर उसके पिता की भी हत्या कर दी।