नई दिल्ली | अब मोबाइल को आधार से लिंक करने के लिए ग्राहकों को टेलीकॉम कंपनी के आउटलेट नहीं जाना पड़ेगा। इस प्रक्रिया को कंपनी के कर्मचारी ग्राहक के घर आकर पूरा करेंगे अथवा ग्राहक इसे ओटीपी के जरिए स्वयं घर बैठे पूरा कर सकेगा। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मोबाइल को आधार से लिंक करने में आसानी के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। टेलीकॉम कंपनियों से कहा गया है कि वे ग्राहकों के घर जाकर मोबाइल को आधार से लिंक करने के अलावा उन्हें वन टाइम पासवर्ड के जरिए इस प्रक्रिया को पूरी करने की सुविधा प्रदान करें।
दिव्यांगों, बुजुर्गो, बीमार व्यक्तियों के मामले में टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी उनके घर जाकर प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां अपनी वेबसाइट के जरिए कंप्यूटर और मोबाइल पर ऐप के जरिए आधार लिंकेज की ऑनलाइन सुविधा भी शुरू करेंगी। दूरसंचार मंत्रालय ने घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की रूपरेखा तैयार कर ली है। जल्द ही इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। घर से ही मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 'OTP' भेजा जाएगा।
इसके लिए एक नंबर जारी किया जाएगा। जिसे भी अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना हो, उसे इस पर आधार नंबर मैसेज करना होगा। इसके बाद आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को भी इसी नंबर पर भेजना होगा। इस नंबर को भेजते ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। फिलहाल मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर के कियोस्क पर जाना होता है।