नई दिल्ली। अवैध निर्माण को लेकर एमसीडी का कड़ा रवैया दिखाई दे रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से लगातार अवैध निर्माणों पर अपना हथौड़ा चलाता हुआ दिख रहा है। अवैध निर्माणों पर एमसीडी के हल्ला बोल कार्यक्रम के चलते ही आज एक पांच मंजिला इमारत को ढहाया गया, जो कि महज चंद ही सैंकड में मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। दरअसल, यह इमारत 2 फुट झुक चुकी थी और इसको एमसीडी द्वारा खतरनाक भी घोषित किया जा चुका था। इस इमारत को खाली कराए जाने के बाद एमसीडी ने इसे गिरा दिया।
वाकिया दिल्ली के जसोला इलाके का है, जहां अवैध निर्माण की इस इमारत को एमसीडी द्वारा गिराया गया। पुलिस ने घर को खाली कराकर एमसीडी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद इसे जमीदोंज कर दिया गया। बिल्डिंग की हालत इतनी खराब थी कि एमसीडी ने इससे गिराने का फैसला किया था। बिल्डिंग को गिराने से आसपास के कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इस इमारत की जर्जर हालत को देखकर अपने समीप खतरा मंडराते देख आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की थी। इसके बाद प्रशासन ने जांच की थी और इसे खतरनाक इमारत घोषित कर दिया। इसके बाद एमसीडी ने इस इमारत को खाली करने के आदेश जारी कर दिए थे। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एमसीडी ने इमारत निर्माताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।