कांग्रेस के 6 बागी विधायक बीजेपी में शामिल, अनुराग ठाकुर बोले- हिमाचल सरकार के खिलाफ जनता में नाराजगी

हिमाचलः लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है हिमाचल में कांग्रेस निष्कासित MLA बीजेपी में शामिल हो गए है. पार्टी के 6 बागी विधायक बीजेपी में शामिल हुए है. जिसमें 4 बार के MLA सुधीर शर्मा, विधायक चैतन्य शर्मा, देवेन्द्र भुट्टो, राजेन्द्र राणा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल बीजेपी में शामिल हो गए है. 

अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में सभी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. ऐसे में उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के खिलाफ जनता में नाराजगी है. विधायकों के आने से हिमाचल बीजेपी को मजबूती मिलेगी. 

इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद कुल 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास अब घटकर 34 सीटें हो चुकी हैं.  

बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में हुआ उलटफेर के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज है. बीजेपी ने दर्ज की जबरदस्त जीत के बाद कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा था.