राजस्थान के 6204 मिनी आंगनबाड़ी मुख्य आंगनबाड़ी में होंगे क्रमोन्नत, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दी स्वीकृति

जयपुरः राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को क्रमोन्नत कर मुख्य आंगनबाड़ी बनाए जाने की स्वीकृति दी है. इसके तहत 1 मार्च से क्रमोन्नत मुख्य आंगनबाड़ियां शुरु होंगी. जिसको लेकर शासन सचिव कृष्ण कुणाल को निर्देश दिए गए है. 

ऐसे में माताओं, बच्चों को जहां स्वस्थ सुपोषण मिलना आसान हो जाएगा. वहीं बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा भी अच्छे से मिल सकेगी. साथ ही 6,204 नवीन सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा. 

बता दें कि क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों पर 6204 नवीन सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जो कि जनता के लिए बड़ी सौगात रहने वाली है.