VIDEO: कोरोना की चपेट में मासूम ! जेके लोन अस्पताल में 8 साल का बच्चा आया पॉजिटिव

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस की एंट्री ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है. जेके लोन अस्पताल में 8 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया है. ICU में भर्ती बच्चे की जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, तो प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से उसे आइसोलेशन ICU में शिफ्ट किया. इससे पहले कल एक नवजात बच्चा भी पॉजिटिव मिल चुका है. इससे पहले 
कोरोना प्रबंधन के लिए "स्टेट कोविड मैनेजमेंट" टीम का गठन किया गया. कोरोना की दस्तक के बीच ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह ने 9 सदस्यीय टीम गठित की. 

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हुआ. RMSCL की MD अनुपमा जोरवाल, RASHA के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.गौरव सैनी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.रवि प्रकाश माथुर,संयुक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य) डॉ.रवि प्रकाश शर्मा, SMS की वरिष्ठ प्रोफेसर भारती मल्होत्रा, IDSP के SNO डॉ.प्रवीण असवाल, RUHS अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह, राजमेश की उप निदेशक डॉ.वंदना शर्मा कमेटी में शामिल किए गए. ये कमेटी कोविड प्रबंधन को लेकर प्रदेशभर की निगरानी रखेगी. ताकि आवश्यकता होने पर रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधाएं मिले. 

आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना की एंट्री ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को दौसा, झुंझुनूं और भरतपुर में एक-एक मरीज सामने आए है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है थी. कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कारण देशभर का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट पर है.