लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अब तक 89 नामांकन, 26 अप्रैल को होगा मतदान

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान हो चुका है. ऐसे में दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब तक 54 प्रत्याशियों ने किए 89 नामांकन किए है. टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान होगा. 

13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 

तय कार्यक्रम के मुताबिक 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि मतगणना 4 जून को होगी.