गार्ड को कर्मचारियों के लिए चाय लाते देख AIIMS निदेशक ने किए आदेश जारी

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नए निदेशक एम. श्रीनिवास ने वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मियों से चाय और जलपान मंगाने के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनसे कोई और काम नहीं कराया जाना चाहिए.

एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार ड्यूटी के दौरान जलपान या खाना लाते पाए जाने वाले सुरक्षा कर्मी का नाम एम्स के वेतन भुगतान रजिस्टर से हटा दिया जाएगा. 
ज्ञापन के अनुसार, निदेशक ने कार्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंसेज सेंटर के दौरे के क्रम में एक सुरक्षा कर्मी को अस्पताल के कर्मचारियों के निर्देश पर ट्रे में चाय ले जाते देखा. ज्ञापन में कहा गया है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल सुरक्षा से समझौता होता हैं बल्कि सुरक्षा सेवाओं की प्रतिकूल छवि भी पेश होती है. सोर्स-भाषा