5 दशकों से महानायक बन जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं Amitabh Bachchan, ऐसा रहा फिल्मी करियर

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज 80 साल के हो चुके हैं. वो बॉलीवुड में लगभग 5 दशकों से एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे बिग बी का करियर बहुत ही शानदार रहा है. अपने बेहतरीन किरदारों से उन्होंने दर्शकों के दिल पर अलग ही छाप छोड़ी है.

उत्तरप्रदेश के इलाहबाद में हरिवंशराय जी के घर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्म हुआ था. अमिताभ के नाम से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग कहानी भी है. उनका नाम पहले इंकलाब रखा गया था लेकिन उनके पिता के खास दोस्त  सुमित्रानंदन पंत के कहने के बाद उनका नाम अमिताभ रखा गया.

फिल्मों में वॉइस नरेटर के तौर पर  फिल्म भुवन शोम से अमिताभ (Amitabh) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर के तौर पर वह सबसे पहले सात हिंदुस्तानी फिल्म में नजर आए थे. फिल्म जंजीर उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने लगातार सफल फिल्मों की झड़ी लगा दी और हर दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हुए. सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी फिल्मों ने उन्हें महानायक बना दिया.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें 14 बार फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है. बेहतरीन एक्टर के अलावा वो सिंगर निर्माता और टीवी प्रेजेंटेटर भी रहे हैं. टीवी पर उन्हे कई शो होस्ट करते हुए भी देखा गया है. उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से नवाजा जा चुका है.