CM अरविंद केजरीवाल बोले- भाजपा ने दिल्ली में कूड़े का पहाड़ बनाया, एमसीडी चुनाव में लोग आप को चुनेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में कूड़े का पहाड़ बना दिया और चार दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव में लोग आम आदमी पार्टी (आप) को चुनेंगे.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने शुक्रवार को तारीखों की घोषणा की. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पिछले 15 साल में भाजपा ने पूरी दिल्ली में कूड़ा फैला दिया है, उन्होंने जगह-जगह कूड़े के पहाड़ बना दिए हैं. चार दिसंबर को इस बार दिल्ली की जनता साफ़-सफ़ाई के लिए वोट देगी. दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जनता वोट देगी. इस बार दिल्लीवासी नगर निगम में भी आप को चुनेंगे. सोर्स- भाषा