VIDEO : भीनमाल में ACB की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ और कनिष्ठ सहायक ट्रैप

जयपुर: जालोर के भीनमाल में ACB DIG सवाईसिंह के निर्देशन में एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते करते नगर पालिका भीनमाल के ईओ आशुतोष आचार्य और कनिष्ठ सहायक जगदीश को 4 लाख की रिश्वत की राशि लेते हुये एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

एसीबी एएसपी महावीरसिंह ने बताया की परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई की नगर पालिका ईओ आशुतोष आचार्य भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में 12 लाख की रिश्वत की डिमांड कर परेशान कर रहा हैं जिसके बाद परिवादी के अनुनय पर 5 लाख में सौदा तय हुआ.

एसीबी के सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर एसीबी ने आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 लाख की रिश्वत की राशि लेते हुये ईओ आशुतोष आचार्य और कनिष्ठ सहायक को एसीबी ने गिरफ्तार किया. एसीबी को ईओ आशुतोष आचार्य की पट्टों में की जा रही भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. एसीबी ईओ आशुतोष आचार्य के आवास की भी तलाशी ले रही हैं.