केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के प्रेस सचिव का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह का कार्यकाल दो और साल के लिए बढ़ाकर 25 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई.

सिंह को जुलाई में दो महीने का सेवा विस्तार दिया गया था, जिसकी अवधि रविवार को खत्म हो रही थी. आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रपति के प्रेस सचिव सिंह का कार्यकाल अनुबंध के आधार पर, 26 सितंबर, 2022 से दो साल के लिए बढ़ाकर 25 सितंबर, 2024 तक करने को मंजूरी दे दी है.

राष्ट्रपति सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया:
मंत्रालय ने एक अन्य आदेश में कहा कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राकेश गुप्ता को राष्ट्रपति सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के हरियाणा कैडर के 1997 बैच के अधिकारी गुप्ता को 14 सितंबर, 2026 तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है. सोर्स-भाषा