कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से देश का माहौल बदला- CM गहलोत

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को उम्मीद जताई कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से देश के माहौल में बदलाव देखने को मिलेगा.

गहलोत ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और हिंसा के माहौल के विरोध में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. कई राज्यों में तो ऐसी स्थिति बन गई है कि सरकार की आलोचना करना एक अपराध बन गया हो. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर भाजपा, आरएसएस नेताओं तक के बयान भी बदलने लगे हैं.

उन्होंने लिखा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली तीनों जगह सरकारों को 'हेट स्पीच' (घृणा भाषण) पर सख्त कार्रवाई के दिए गए निर्देश स्वागतयोग्य हैं. यदि भाजपा सरकारों ने 'हेट स्पीच' पर सख्त कार्रवाई की होती तो न्यायालय को ऐसा कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती.

भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने में ही देश का माहौल इतना बदल गया:
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘‘भारत जोड़ो यात्रा' के एक महीने में ही देश का माहौल इतना बदल गया है. मुझे विश्वास है कि जब ये यात्रा समाप्त होगी तब तक देश के हिंसा व तनाव का माहौल में भी बदलाव देखने को मिलेगा.’’