Punjab: कैदियों को मोबाइल फोन, मादक पदार्थ मुहैया कराने वाला डीएसपी गिरफ्तार

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर जिले में केंद्रीय कारागार के एक उपाधीक्षक (डीएसपी) को जेल में बंद कैदियों को मोबाइल फोन और मादक पदार्थ मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुरिंदर लांबा ने कहा कि थाना प्रभारी (शहर पुलिस थाना) मोहित धवन को खुफिया सूचना मिली थी कि उपाधीक्षक गुरचरण सिंह धारीवाल जेल के कुछ अन्य कर्मचारियों की मदद से कैदियों को कथित तौर पर मोबाइल फोन और मादक पदार्थ मुहैया करा रहे हैं.

पुलिस ने कहा कि धारीवाल मोबाइल फोन और मादक पदार्थ उपलब्ध कराने के ऐवज में कथित तौर पर पैसे ले रहा था. पुलिस ने कहा कि धारीवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC), जेल अधिनियम और स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोर्स- भाषा