Delhi: यमुना नदी में तैरने गए दो बच्चों के डूबने की आशंका, बचाव अभियान शुरू

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में यमुना नदी में तैरने गए दो बच्चों के डूब जाने की आशंका है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, सोनिया विहार के पुश्ता नंबर-2 इलाके में सोमवार को हुई घटना की सूचना वजीराबाद थाने को मिली.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नदी में तैरने गए बच्चों की पहचान राहुल (12) और कार्तिक (13) के रूप में की गयी है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, हिमांशु (11) भी दोनों लड़कों के साथ नदी में तैरने के लिए गया था. हिमांशु को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बचा लिया, जिसने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया.

अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ:
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने फोन कर घटना के बारे में सूचित करने वाले संदीप कुमार का बयान दर्ज किया. संदीप सोनिया विहार में रहता है. पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों, बोट क्लब के सदस्यों और निजी गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है. सोर्स-भाषा