दूसरे देशों के साथ Elon Musk के सहयोग की जांच की जानी चाहिए- Joe Biden

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क के दूसरे देशों के साथ सहयोग और तकनीकी संबंधों के मद्देनजर उनकी जांच की जानी चाहिए.

व्हाइट हाउस में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा कि मुझे लगता है कि दूसरे देशों के साथ एलन मस्क के सहयोग (व्यापारिक साझेदारी आदि) या तकनीकी संबंधों की जांच की जानी चाहिए.

इसकी जांच की जानी चाहिए:
यह पूछे जाने पर कि क्या मस्क अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं, उन्होंने कहा, ‘‘वह कुछ गलत कर रहे हैं या नहीं, मैं कुछ नहीं कह रहा. मैं सिर्फ इतनी सलाह दे रहा हूं कि इसकी जांच की जानी चाहिए. मैं बस इतना ही कह रहा हूं.यह पूछने पर कि कैसे, इस पर बाइडन ने कहा कि तमाम तरीके हैं. सोर्स-भाषा