जीएसटी के लिए नवंबर महीना कई मायनों में खास है| 10 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में परिषद कई अहम सुझावों पर अपना फैसला लेगी| इसमें पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत लाने पर भी विचार किया जा सकता है| 10 नवंबर को गुवाहाटी में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 23वीं बैठक होनी है|
इस बैठक में कंपोजिशन स्कीम की सीमा बढ़ाकर 1 करोड़ से डेढ़ करोड़ टर्नओवर करने पर फैसला लिया जा सकता है| इसके अलावा एसी रेस्टोरेंट पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को घटाकर 12 फीसदी किया जा सकता है| इस मीटिंग में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत लाने पर भी विचार किया जा सकता है| लगभग सभी राज्य ईंधन को जीएसटी के तहत लाने के लिए राजी हो चुके हैं|