उम्मीद है कि कांग्रेस हिमाचल के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी- Anurag Thakur

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में जनादेश का सम्मान करते हैं और उनकी पार्टी राज्य के हित में काम करती रहेगी. ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश में नयी कांग्रेस सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी. उन्होंने अपने गृह राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के जोरदार चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व किया था.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश में भाजपा को मिले जनादेश का पूरा सम्मान करते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए और हमें उम्मीद है कि कांग्रेस की नयी सरकार भी हिमाचल के विकास के लिए समर्पित रहेगी.  उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम कुछ भी हो हम सदैव राज्य की सेवा में एक सेवक की भूमिका में पहले की तरह पूरी एकजुटता से रहेंगे और राज्य के हितों के लिए खड़े रहेंगे.

जनता के असीम स्नेह और आशीर्वाद का परिणाम:
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीट पर जीत हासिल की है. गुजरात के चुनाव नतीजों पर ठाकुर ने कहा कि यह भाजपा के विकास मॉडल की जीत है. गुजरात में भाजपा लगातार सातवीं बार सत्ता में आई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति गुजरात की जनता के असीम स्नेह और आशीर्वाद का परिणाम है. 

दो दशकों से अधिक समय तक सुशासन की जीत:
उन्होंने कहा कि यह जीत गुजरात के लोगों की जीत है, भाजपा के विकास मॉडल की जीत है, और दो दशकों से अधिक समय तक सुशासन की जीत है. ठाकुर ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की जन कल्याणकारी नीतियों, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के सांगठनिक कौशल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के कारण संभव हुई है. सोर्स-भाषा