काबुल| अमेरिकी सैनिको को बड़ी सफलता हाथ लगी है| अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों ने हवाई हमलों में ISIS के सरगना अबू सैयद को मार गिराया| यह अमेरिका के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है| अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की प्रवक्ता डेना वाइट ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। पेंटागन के मुताबिक मंगलवार को अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में बमबारी की गई थी। यहां ISIS का मुख्यालय है। इसी हवाई बमबारी के दौरान अबू सैयद की मौत हो गई। ISIS सैयद को अपने खोरासान मॉडल का आमिर बताता था।
आपको बता दें कि इस हमले में ISIS के कई अन्य आतंकी भी मारे गए। इराक व सीरिया में मुंह की खाने के बाद ISIS अफगानिस्तान में अपना विस्तार करने में लगा है। पेंटागन का दावा है कि सैयद व अपने अन्य कई आतंकियों की मौत के कारण ISIS को काफी झटका लगेगा और अफगानिस्तान व केंद्रीय एशिया में मजबूत होने की उसकी रणनीति भी प्रभावित होगी। ISIS-K 2015 से ही अफगानिस्तान में सक्रिय है।
वहीं अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई कर रही US व NATO सेना के कमांडर जनरल जॉन निकॉलसन का कहना है कि इस साल के अंत तक यहां ISIS का सफाया कर दिया जाएगा। पिछले कुछ समय के दौरान ISIS ने यहां खुद को काफी मजबूत कर लिया है। कुछ ही हफ्तों पहले ISIS ने तालिबान को हराकर तोरा-बोरा की पहाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। यही पहाड़ियां अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन का ठिकाना थीं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद जब अमेरिका ने अफगानिस्तान पर अटैक किया, तो ओसामा और उसके साथी आतंकी इन्हीं पहाड़ियों में छुप गए थे।