Jaisalmer: तंवर समाज द्वारा समाधि परिसर में मनाया गया बाबा रामदेव का 638वां श्राद्ध

जैसलमेर: जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव जी (Ramdev) का श्राद्ध बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर में तंवर समाज के कुल गुरु पंडित अशोक छंगानी द्वारा विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करके मनाया गया. इस अवसर पर समाधि स्थल पर मुख्य यजमान गादीपति राव भोम सिंह तवर ने श्राद्ध पूजन और तर्पण किया. 

करीब एक घंटे तक चली पूजन में विविध प्रकार के पूजा-पाठ संपन्न करवाए गए. इसके पश्चात श्राद्ध के लिए बने भोजन सामग्री को राम सरोवर तालाब पर काग को भोजन खिलाया गया. तंवर समाज सहित समस्त ग्राम वासियों को श्राद्ध पक्ष की प्रसादी का वितरण पूजा-अर्चना के पश्चात किया गया. इस अवसर पर तंवर समाज के लोग सहित समस्त ग्रामवासी और बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालु भक्तगण भी उपस्थित रहे. 

श्रद्धालुओं की दिनभर चहल-पहल:

गौरतलब है कि बाबा रामदेव जी ने भादवा माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर इसी पावन स्थान पर जीवित समाधि ली थी. इस उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष तंवर समाज की तरफ से श्राद्ध पक्ष के दौरान एकादशी के अवसर पर उनका श्राद्ध धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस अवसर पर कृष्ण कुमार छंगाणी, नितेश छंगानी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे. श्राद्ध पक्ष के दौरान समाधि स्थल परिसर सहित उसके आसपास श्रद्धालुओं की दिनभर चहल-पहल बनी रही.