प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में एम्स का किया उद्घाटन

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया.

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रावसाहेब दानवे भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में इस अस्पताल की नींव रखी थी. इसे 1,575 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह वर्धा रोड क्षेत्र में स्थित है. अधिकारियों ने बताया कि इस अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं हैं और यह विदर्भ क्षेत्र के लिए फायदेमंद साबित होगा. सोर्स- भाषा