VIDEO: राजस्थान में कटौती झेल रही जनता के लिए कुछ राहत की खबर, एक पखवाड़े में 1100 मेगावाट बढ़ेगा बिजली उत्पादन

जयपुर: राजस्थान में कटौती की मार झेल रहे लोगों के लिए कुछ राहत की खबर है.नए साल के पहले सप्ताह तक राजस्थान में बिजली उत्पादन में करीब 1100 मेगावाट की बढ़ोत्तरी होगी.राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम प्रशासन इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है.

निगम सीएमडी आर के शर्मा का दावा है कि सूरतगढ़ थर्मल की 660 मेगावाट व 250 मेगावाट की बिजली यूनिटों से 31 दिसंबर तक उत्पादन शुरू हो जाएगा. जबकि कोटा थर्मल की 195 मेगावाट के पावर प्लांट से10 जनवरी तक बिजली मिलने लगेगी.शर्मा ने दावा किया कि रबी सीजन के लिए जितना कमिटमेंट किया था. उसे काफी अधिक बिजली उत्पादन निगम देने का प्रयास कर रहा है.

फिलहाल उत्पादन निगम की 23 यूनिटों में से सिर्फ 4 यूनिट्स बंद हैं. बिजली संकट के लिए उत्पादन निगम को दोष देना बिल्कुल गलत है.बिजली संकट से जुड़े हर मुद्दे पर सीएमडी शर्मा से खास बातचीत की हमारे संवाददाता विकास शर्मा ने.