मोदी राज में पहली बार निफ्टी ने रिकॉर्ड छलांग मारी है| सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार ने मंगलवार को खुलते ही रिकॉर्ड बना दिया। जहां एक तरफ सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंचा वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 10000 का स्तर छू लिया। बाजार खुलते ही निफ्टी ने छलांग लगाई और 10066 के स्तर पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी के साथ 32293 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 19 अंक की तेजी के साथ 9986 के स्तर पर नजर आ रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिल रहे कमजोरी के संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 19950 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.15 फीसद की कमजोरी के साथ 3245 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 26823 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 2449 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।